प्यार एक रहस्यमयी शक्ति है जो अक्सर तब हमला करती है जब हम इसकी कम से कम उम्मीद करते हैं, चाहे हम इसे चाहें या न चाहें। यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि हम कब या किससे प्यार में पड़ेंगे, लेकिन एक बार जब सच्चा प्यार हमें जकड़ लेता है, तो इसका पागलपन भारी हो सकता है। इस लेख में, आप सबसे भावुक शायरी की खोज करेंगे जो प्यार की तीव्रता के सार को पकड़ती है। प्रत्येक छंद को खुशी, दुख और प्यार से मिलने वाले मीठे दर्द को दर्शाने के लिए सावधानी से तैयार किया गया है।.
Ishq Shayari का यह संग्रह उन लोगों के लिए एकदम सही है जिन्होंने रोमांटिक प्रेम की गहराई का अनुभव किया है। शुद्ध आनंद के क्षणों से लेकर हमारे द्वारा सहे जाने वाले दिल के दर्द तक, ये शब्द सब कुछ समेटे हुए हैं। अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो रोमांस को जीते और सांस लेते हैं, तो यह रोमांटिक शायरी आपके साथ गहराई से जुड़ेगी।.
आज की दुनिया में, प्रेम Shayari कई प्रेमियों के लिए पसंदीदा बन गई है जो इसका उपयोग Whatsapp Status या Facebook Story पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए करते हैं। अगर आप खुद को यहाँ प्रेम शायरी की तलाश में पाते हैं, तो संभावना है कि आपने पहले ही प्यार के जादू को महसूस कर लिया होगा। मेरा मानना है कि इन हृदयस्पर्शी शब्दों को पढ़ने के बाद आपको यह जानकर सांत्वना और संतुष्टि मिलेगी कि आप अपने प्रेम के सफर में अकेले नहीं हैं।.
Romantic Ishq Shayari
हम प्रोफेसर रह चुके इश्क मे..
आप अभी नये है तैयारी कीजिये 🥰
हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम,,,,
फिर वही शायरी,
फिर वही इश्क,
फिर वही तुम…..
इश्क करो तो शिद्दत से करो,
मिलना बिछड़ना
तो एक दिन जाहिर है😊
बेचैनी बढ़ जाएगी
और याद किसी की आएगी,
तुम मेरी ग़ज़लें गाओगे
जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा ।
मैने दिल के दरवाजे पर
लिखा था अंदर आना मना है,,
इश्क मुस्कुराता हुआ बोला
माफ करना में अंधा हूं….!!!
इतनी गुमान किस पर ऐ दिल ,
तुम्हे तोड़ेंगे तो दोनो ,
इश्क हो या दोस्ती ,
तुम्हे छोड़ेंगे तो दोनो।
इश्क शायरी दो लाइन attitude
मैं लड़की हूँ अच्छी..
लेकिन इश्क़ के काबिल नहीं….
करती हूँ इश्क़,,
“और”
सलाह इश्क़ से दूर रहने की देती हूँ..!!
ये इश्क उम्र भर
ऐसा असर छोड़ जाता है
कभी तनहाई
तो कभी ख्वाबों बन कर तड़पाता है।
किस बात का
कैसा सज़ा दिया ये इश्क
ना जीना रास आया ना मरना
मुझको पढ़ने वाले
कहीं मेरी राह ना चुन ले,
आख़री पन्नें पे लिख देना
की हम इश्क़ हार गये थे।
जन्नत-ए-इश्क में
हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो
किसी को शायरी नसीब होती है।
ख़ुद से भी बढ़कर
मैने तेरी चाहत की है
प्यार नहीं, इश्क़ नहीं,
इबादत की है..
बाजार के सारे इत्रो की खुशबू
आज कम पड गयी
जब मेरा इश्क
मेरे गले से लगा …🥰😊
हमको तुम्हारे इश्क ने
क्या क्या बना दिया
जब कुछ ना बन सकें तो
तमाशा बना दिया
….🖤🖤🖤
बेवजह नहीं रोता कोई
इश्क़ में ग़ालिब,,,,
जिसे खुद से बढ़कर चाहो
वह रुलाने का दम रखता है,,,,💔
वो अच्छे हैं तो बेहतर है
बुरे है तो भी कुबूल हैं
मिजाज-ए-इश्क में ऐब-ओ-हुनर
देखे नहीं जाते….😊
वो पूँछतें हैं की
हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कहे
उनसे इश्क हुआ है।।
तबाह होकर भी
तबाही दिखती नही
ये इश्क हे दोस्त
इसकी दवाई बिकती नही
मैं चाहता था
मेरे साथ कोई हादसा हो
और फिर इश्क हो गया मुझको….❤️🔥❤️🔥
मजबूरी तुम्हारी थी
अकेली मैं रह गयी
इश्क पूरा करके भी
अधूरी मैं रह गयी।
मैंने उनसे थोड़ा सा
इश्क क्या माँगा ..
उन्होंने चाय बना कर
सामने रख दी ..😍
सच्चा इश्क़ शायरी
जुड़े दो तो इक हो जाये ,
घटे तो शून्य,
बस इतना हिसाब आता है
“इश्क़ में हमे..🤗
तो फिर कहो कि
तुम्हें इश्क है हमसे,,,
हम तुम्हें निहारेंगे
नजर थकने तक…😍
अल्फाजों में तुम
इश्क बरसाने लगे हो
लगता है
अंज़ाम से गुमनाम होने लगे हो
ताउम्र जलते रहें हैं
धीमी आंच पर इसलिए
चाय और इश्क़ दोनों मशहूर हुए…❤️❤️
बेवजह नहीं रोता
कोई इश्क़ में ग़ालिब,,,,
जिसे खुद से बढ़कर चाहो
वह रुलाने का दम रखता है,,,,💔
माना जिंदगी में इश्क से बड़ा
कोई रोग नहीं है,
लेकिन इश्क से बेहतर कोई
मरहम भी नहीं है।…. ❤️🩹❤️🩹
इश्क में सब कुछ कुबूल,
फिर वो चाहे दर्द दे या सुकून…!!!✨💥
इश्क़ को हसीन बताने वालों लगता है
तुम्हारी मोहब्बत अभी नई नई है…🔥
Ishq shayari for instagram
वो पागल इश्क़ कर बैठा है मुजसे
कोई बताओ उसे सिरफिरी हूँ मैं.…😏🙄😂🙈
इसी खूबसूरत से नाम ने ही
बरबाद कर रखा है वरना,
इश्क के पहले जख़्मी ही कौन था।
एक चेहरे पर सिमट कर
रह गए जो लड़के ,
इश्क़ मे सबसे पहले
उन्हें ही छोड़ा गया…..!!
जिंदगी है चार दिन की
कुछ भी ना गिला कीजिए
दवा…जहर…जाम…इश्क…
जो मिले मजा लीजिए…
शायरी उसी के लबों पर
सजती है साहेब,
जिसकी आँखों में इश्क रोता हो।
कलम पूछती है,
कागज़ से बता के क्या लिखूँ,
इश्क को इश्क ही रहने दूँ,
के तुझे खुदा लिखूँ…!
इश्क़ खूबसूरत है
कोई गुनाह नही….
इससे जुदा तो खुदा भी नही….!!
जो तू बन जाय
दवा इश्क़ की तो,,,
मैं मोहब्बत में बीमार होने को
तैयार हूँ।
वो मेरा इश्क है,
मोहब्बत है, इबादत है……
मैं छोड़ना चाहती हूं
उसे पर वो छूट नहीं पाता,
ये कैसी मेरी आदत है….
सुदामा सा है कुछ मेरा इश्क…
कुछ कहता भी नही …
कुछ मांगता भी नही…😉
जो उम्र भर ना मिल सके ,
उसे उम्र भर चाहना इश्क़ है।
इश्क़ के सपनो का,
वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,
तेरा प्यार “झूठा” था,
वादे करके “मुकर” गया…
गुनाह समझो या इश्क
जो भी था बस एक ही
था…
अधूरा इश्क़ शायरी
इश्क तो बस चंद मिनटों का है
बाकी तो खुमारी है
जो गुस्से में निकलती हैं
किसी को खो कर उसी को ही चाहना भी इश्क है 😄
मेरी शायरी को
यूं छू के चले जाते हैं,
कि जैसे रुक गए
तो मरीजे इश्क हो जाएंगे……‼️